आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (IM) के सरगना यासीन भटकल की पत्नी का कहना है कि उसके पास 10 बच्चों को खाना खिलाने के लिए पैसे नहीं हैं। आपको बता दें कि सोमवार को यासीन भटकल समेत 5 आतंकियों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) कोर्ट ने सोमवार को फांसी की सजा सुनाई। मंगलवार को कोर्ट ने सभी को हैदराबाद के दोहरे ब्लास्ट केस में दोषी करार दिया था। यासीन की पत्नी जाहिदा इरशाद खान अभी दिल्ली के अबुल फजल एंक्लेव में रह रही हैं।
अंग्रेजी अखबार मेल टुडे ने अपनी रिपोर्ट में जाहिदा के हवाले से लिखा है, “मेरे पास कैश नहीं है। बच्चे भूख की वजह से धीरे-धीरे मर रहे हैं। मेरी बड़ी बेटी को तेज बुखार है। बच्चों का ख्याल रखने वाला कोई नहीं है। हमारा इस संसार से कोई ताल्लुक नहीं है। प्लीज हमें अकेले रहने दीजिए।”
यासीन की पत्नी के पास कमाई को कोई नियमित साधन नहीं है, वे चंदे की पैसों पर अपना घर चला रही हैं। रिपोर्ट में जाहिदा के हवाले से लिखा है, “अगर हमारी स्थिति नहीं सुधरती है तो खुद को खत्म करने से पहले मैं अपने बच्चों को मार दूंगी। मेरी नौकरी भी छूट गई है। लोग अब मेरे घर पर उर्दू सीखने के लिए अपने बच्चों को भी नहीं भेजते, क्योंकि मैं यासीन भटकल की पत्नी हूं। हमें ज्यादा परेशानी तब आई, जब हमारा पता सार्वजनिक कर दिया गया।” जब तक यासीन भटकल का नाम आतंकी गतिविधियों में नहीं आया था, तब तक जाहिदा शाहीद बाग में एक उर्दू टीचर के तौर पर पढ़ाती थीं। बाद में जाहिदा ने घर पर ही उर्दू पढ़ाना शुरू कर दिया।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश