बजट में नहीं बढ़ेगा रेल किराया!

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जहां तक आम बजट के जरिये पेश होने वाले रेलवे के लेखे-जोखे का प्रश्न है तो इसमें न तो रेलमंत्री का भाषण होगा और न ही लंबी-चौड़ी योजनाओं का कशीदा। बाकी मंत्रालयों की तरह वित्तमंत्री रेलवे के आय-व्यय और योजनाओं का ब्योरा भी एक-दो पन्नों में समेट देंगे। बाकी दस्तावेज रेल मंत्रालय अलग से उसी तरह पेश करेगा जैसे हर साल (वेबसाइट पर) करता है। बस इस बार व्याख्यात्मक ज्ञापन नहीं होगा। जिसकी जिम्मेदारी अब अलग-अलग जोनों को सौंप दी गई है। इस तरह कुछ एक बातों को छोड़ रेलवे अपनी तमाम तैयारियां पहले की तरह कर रहा है। जबकि वित्त मंत्री को केवल इसके संक्षिप्त आलेख (समरी) तथा कुछ जरूरी दस्तावेजों की ही जरूरत होगी।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर किया
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse