यही नहीं रेलवे की अन्य सेवाओं में से कैटरिंग की सुविधा में भी सुधार किया जाना है। इस नई पॉलिसी में खानपान की कीमतों को होलसेल इंडेक्स के जोड़ने की तैयारी की जाएगी, जिसके चलते आपको ट्रेन में कम कीमतों पर खाना मिल सकेगा। हालांकि, महंगाई बढ़ने से इसकी कीमतें अपने आप बढ़ जाएंगी। इसके अवाला रेलवे एक नया ‘ट्रेन मैन्यू’ बनाने जा रही है। इस मैन्यू को तैयार करने की जिम्मेदारी देश के मशहूर शेफ ‘संजीव कपूर’ को दी गई है।
साथ ही रेलवे आपको बने हुए खाने के साथ-साथ, ‘रेड्डी टू ईट’ खाना भी परोसेगी। इसमें ज्यादातर राजमा-चावल, छोले-चावल, सांभर-वड़ा जैसे व्यंजन होंगे, जिन्हें गर्म करके तुरंत खाया जा सकता है। इसके अवाला, देश के करीब सभी बड़े स्टेशनों पर मौजूद ई-कैटरिंग सेवाओं में भी बदवाल होंगे। अब आप ई-कैटरिंग से किसी खास ब्रांड का खाना मंगवाने के साथ ही उस जगह का ‘लोकल फूड’ भी अपनी सीट पर मंगवा सकते हैं। तो अगर आप किसी जगह का मशहूर खाना खाना चाहते हैं तो रेलवे आपको वो सुविधा देगा।
ये नई कैटरिंग पॉलिसी राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में ऑप्शनल कैटरिंग का विकल्प भी दे रही है। यानी अगर आप इन गाड़ियों में सफर के दौरान खाना नहीं लेना चाहते तो, आपकी टिकट से कैटरिंग चार्ज वापस लौटा दिया जाएगा। अभी तक राजधानी और शताब्दी जैसी गाड़ियों में खाने का दाम टिकट में ही जुड़ा होता है, चाहे आप खाना लें या न लें।
फिलहाल ट्रायल के तौर पर इस पॉलिसी को एक कंपनी, नई दिल्ली- मुंबई राजधानी में प्रयोग करेगी। इस समय करीब 62 ट्रेनों में आईआरसीटीसी कैटरिंग का काम करती है। जल्द ही 32 और नई ट्रेनों में कैटरिंग सुविधा होगी।