भारत का समर्थन करने वाले कश्मीरियों को जैश-ए-मोहम्मद की धमकी

0
जैश-ए-मोहम्मद

पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने धमकियों भरा 7 मिनट का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सुरक्षाबलों को सूचना देने वाले लोगों व राजनेताओं को धमकी दी है। इस वीडियो में एक शख्स चेहरे पर नकाब पहने और हाथ में एके-47 लिए आतंकी धमकी देते हुए कहता है कि लड़ाके अपने अंतिम लक्ष्य के लिए हिंसक ‘आंदोलन’ शुरू करेंगे।

वीडियो में आतंकी संगठन की ओर से दी गई धमकी में कहा गया है कि, ‘हमारी ओर से भारत समर्थक नेताओं और युवाओं के लिए यह आखिरी चेतावनी है, जो पुलिस और आर्मी के लिए काम करते हैं। यह न सोचें कि हमें आपके नाम मालूम नहीं हैं। साथ ही यह भी कहा हमें आपके नामों के अलावा पते भी मालूम हैं। यही नहीं आतंकी ने कुछ लोगों के नाम और पते भी बताए और उन्हें टारगेट करने की धमकी देता है। आतंकी ने कहा कि यह लोग अल्लाह से माफी मांगकर और लड़ाके के उद्देश्य में शामिल होकर बच सकते हैं। आतंकी ने लोगों को धमकाते हुए कहा कि यह पुलिस व आर्मी के लिए काम कर रहे भारत समर्थक नेताओं व युवाओं के लिए यह आखिरी चेतावनी है।

इसे भी पढ़िए :  युद्ध की आहट से खौफज़दा पाकिस्तान, आसमान में रैकी करते दिखे पाक एयर फोर्स विमान

बारामूला के एसएसपी इम्तियाज हुसैन मीर ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि यह विडियो आतंकियों ने फेसबुक पर अपलोड किया है और वॉट्सऐप ग्रुप्स पर भी इसे शेयर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को पाकिस्तानी आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना है, जिनमें से एक आतंकी इस विडियो में दिख रहा है। मीर ने विडियो में दिख रहे नकाबपोश व्यक्ति की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी के तौर पर की है।

इसे भी पढ़िए :  लड़कों संग नाचने पर पांच लड़कियों की बेरहमी से हत्या, पहले उबलता पानी और कोयले फेंके, फ़िर जिंदा दफ़ना दिया