विद्या बालन बनी समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड अंबेस्डर

0
समाजवादी

अखिलेश सरकार ने स्मार्ट मोबाइल फोन के बाद एक और चुनावी तोहफे का ऐलान किया है। उन्होंने शुक्रवार को समाजवादी पेंशन योजना के दायरे में सभी गरीब महिलाओं को लाने का फैसला किया है। इसी के साथ सरकार ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को इस योजना का ब्रांड अंबेस्डर बना दिया है।

समाजवादी पेंशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 50 लाख महिलाओं को हर महीने ₹500 का पेंशन देती है। स्कूली लड़कियों को मिलने वाले कन्या विद्या धन के साथ-साथ समाजवादी पेंशन योजना यूपी सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है और अखिलेश यादव को भरोसा है कि वोटरों का दिल जीतने में ये योजनाएं काफी मददगार होंगी। गुरुवार को ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि कैबिनेट ने मुफ्त स्मार्टफोन बांटने की योजना पर मुहर लगा दिया है और जल्दी ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  भारत में फिल्मकारों के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं: प्रकाश झा

स्वच्छ भारत अभियान से चर्चा में रहीं विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना से जोड़कर अखिलेश यादव लोगों तक अपनी सरकार के काम को प्रभावी ढंग से पहुंचाना चाहते हैं। अखिलेश यादव ने यह कहा भी कि काम करने में उनकी सरकार का कोई मुकाबला नहीं, लेकिन प्रचार के मामले में वे लोग पिछड़ रहे हैं इसलिए वह विद्या बालन को लेकर आए हैं, जिन्हें गांव-गांव में लोग पहचानते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अपने मामा गोविंदा से नाराज हैं कॉमेडियन कृष्णा

अखिलेश के पक्ष में बोलीं विद्या

बालीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन ने कहा कि वह इस योजना से जुड़कर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि बेशक इस योजना में पैसा जरूर कम है लेकिन किसी ने इतना सोचा यह क्या कम है। पैसा तो पावर होता है। पचास प्रतिशत महिलाएं छोटे-छोटे कदम उठा कर आगे बढ़ने का काम रही हैं। इससे उनकी जिंदगी में बहुत फर्क पड़ेगा। पुल अस्पताल, सड़के जरूरी हैं और अच्छी बात है कि इसमें यूपी में बहुत काम हुआ है लेकिन गरीब महिलाओं व बच्चों को आगे बढ़ाना बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़िए :  मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ को सेंसर से मिली मंजूरी

विद्या बालन ने सांसद डिंपल यादव की इस बात का समर्थन किया कि यह योजना महिला सशक्तिकरण का बड़ा सूत्र है। महिलाएं तो पूरे परिवार को आगे लेकर बढ़ती हैं। सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बच्चे वोट बैंक नहीं होते इसके बावजूद समाजवादी सरकार इनका खूब ख्याल रख रही है।