कैबिनेट मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने दिया इस्तीफा, उमा और कलराज मिश्र की भी हो सकती है छुट्टी!

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कैबिनेट विस्तार करेंगे। इस बीच खबर है कि मोदी कैबिनेट में कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंपा। सूत्रों के मुताबिक, बिहार के सारण से सांसद रूडी को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रिय मंत्रिमंडल का जल्द होगा विस्तार, जेडीयू और एआईएडीएमके को दो-दो सीटें मिलने की संभावना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने भी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। पिछले दिनों लगातार रेल हादसों के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु भी इस्तीफा दे चुके हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा है। कलराज मिश्र, राधामोहन सिंह, महेंद्र पांडेय, निर्मला सितारमन ,गिरिराज और संजीव बालियान ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। खबर है कि केंद्रीय विमानन मंत्री गजपति राजू और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का भी मंत्रालय बदला जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  कालराज मिश्र होंगे बिहार के नए राज्यपाल

गौरतलब है कि महेंद्र नाथ पांडे को गुरुवार को ही यूपी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं कलराज मिश्र 75 वर्ष की उम्र पार कर चुके हैं। बहुत संभव है कि इन सभी का इस्तीफा मंजूर कर लिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट आज आडवाणी, जोशी और उमा पर सुना सकता है बड़ा फैसला

आपको बता दें की गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष की वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात हुई थी। बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर चर्चा की गई।

Click here to read more>>
Source: amar ujala