राम जेठमलानी बोले, केजरीवाल केस की फीस नहीं देते हैं तो मैं उन्हें गरीब क्लाइंट मान लूंगा

0
राम जेठमलानी
फाइल फोटो

देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी ने कहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल अदालत में उनकी पैरवी की फीस नहीं देते हैं तो वे उन्हें गरीब क्लाइंट समझ लेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए आपराधिक मानहानि केस में वे कानूनी खर्चे सरकारी खजाने से चुकाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  ट्विटर यूजर पर भड़की सुषमा स्वराज, कहा- तुम्हें और तुम्हारी पत्नी को 'मैं सस्पेंड कर देती'

 

साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर दिल्ली सरकार मुझे फीस नहीं देती या केजरीवाल मुझे फीस देने में असमर्थ हैं तो मैं उनके लिए फ्री में केस लडूंगा। मैं केजरीवाल को अपना गरीब क्लाइंट समझ लूंगा।

दरअसल अरविंद केजरीवाल को जेठमलानी ने 3.42 करोड़ का बिल भेजा है, जो उनकी केस लड़ने की फीस है। बता दें कि राम जेठमलानी इस केस में अरविंद केजरीवाल की ओर से लड़ाई लड़ रहे हैं।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में खर्च हुए 3.8 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान दिल्ली सरकार के खजानों से किया जाए। इस पर दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने इन बिलों के भुगतान हेतु उपराज्यपाल का हस्ताक्षर आवश्यक है। जिसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस पर सलाह मांगी है।

इसे भी पढ़िए :  बठिंडा रैली विस्फोट: केजरीवाल ने सुखबीर बादल पर लगाया आरोप, गिरफ्तारी की उठाई मांग