देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी ने कहा है कि अगर अरविंद केजरीवाल अदालत में उनकी पैरवी की फीस नहीं देते हैं तो वे उन्हें गरीब क्लाइंट समझ लेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए आपराधिक मानहानि केस में वे कानूनी खर्चे सरकारी खजाने से चुकाने की कोशिश कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर दिल्ली सरकार मुझे फीस नहीं देती या केजरीवाल मुझे फीस देने में असमर्थ हैं तो मैं उनके लिए फ्री में केस लडूंगा। मैं केजरीवाल को अपना गरीब क्लाइंट समझ लूंगा।
Will work for free if Kejriwal cannot pay my fees: Jethmalani https://t.co/wnC0NEzA5P pic.twitter.com/kjfpiiWLT8
— ANI Digital (@ani_digital) April 4, 2017
दरअसल अरविंद केजरीवाल को जेठमलानी ने 3.42 करोड़ का बिल भेजा है, जो उनकी केस लड़ने की फीस है। बता दें कि राम जेठमलानी इस केस में अरविंद केजरीवाल की ओर से लड़ाई लड़ रहे हैं।
I charge only the rich but for poor I work for free. All this is instigated by Mr.Jailtley who’s afraid of my cross-examination-Jethmalani pic.twitter.com/GnKjDq0pv4
— ANI (@ANI_news) April 4, 2017
दरअसल, अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में खर्च हुए 3.8 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान दिल्ली सरकार के खजानों से किया जाए। इस पर दिल्ली सरकार के कानून विभाग ने इन बिलों के भुगतान हेतु उपराज्यपाल का हस्ताक्षर आवश्यक है। जिसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस पर सलाह मांगी है।