पंचायत का फरमान – शराब पीकर आए तो तीन दिन तक नहीं मिलेगा खाना

0

उत्तर प्रदेश में शराब बंदी की मांग जोर पकड़ने लगी है। यहीं वजह है कि अब ग्रामीणों ने भी इसके खिलाफ कड़ा फैसला लेने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में गोण्डा-फैजाबाद हाईवे से सटे वजीरगंज में दो गांव ऐसे हैं जहां कोई शराब पिएगा तो उसे तीन दिन घर का खाना-पानी नहीं मिलेगा। और, साथ ही गांव वालों ने शराबी का सामाजिक बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी की राह पर योगी, अब गोरखपुर में बनायेंगे मिनी सीएमओ!

बता दें, कि गोण्डा-फैजाबाद हाईवे से सटा सहिबापुर व रामपुर खंरहटा के बाशिंदों ने मिलकर गांवों को नशामुक्त करके लोगों की तकदीर बदलने का बीड़ा उठाया है। लगभग दो-दो हजार वोटरों वाली गांवों की तस्वीर बदलने का वादा कर प्रधान बने दिनेश सिंह और अमरीश सिंह ग्राम पंचायत की खुली बैठक में गांवों में कहा गया कि जो भी व्यक्ति शराब पीकर गांव में आएगा, उसे तीन दिन भूखा-प्यासा रख उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी की IT सेल ने तैयार की है ब्लैकलिस्ट, यूपी के नेताओं में मचा हड़कम्प, पढ़िए किसके हैं नाम

गौरतलब है कि सहिबापुर गांव में कुछ लोग कच्ची शराब बेचने का कारोबार अरसे से करते आ रहे थे। परंतु इन लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गांवों में शराब बिक्री को पूरी तरह बंद करा दिया।गांव के प्रधान अमरीश सिंह ने बताया कि शराब पीना सामाजिक बुराई है। सिंह का कहना है कि शराब छोड़ने के बाद लोग बच्चों की पढ़ाई और रोजी रोटी पर ध्यान देंगे। वहीं गांवों की बदनामी भी नहीं होगी, इसलिए ऐसा कदम उठाना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  मुख्तार अंसारी को जेल से बाहर निकलवाने के लिए कोर्ट में जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं कपिल सिब्बल और सलमान खुर्शीद