मोदी सरकार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। भारत सरकार ने पिछले साल 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई टैक्स से की है। ये पिछले 6 साल में टैक्स से की गई सबसे बड़ी कमाई है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
राजस्व विभाग ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए तय टारगेट से 18 फीसदी ज्यादा टैक्स इकट्ठा किया है। ये बढ़ोत्तरी डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स दोनों ही श्रेणी में की है। अगर आयकर की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले 21 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।वहीं, प्रत्यक्ष कर की बात करें तो 14।2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अप्रत्यक्ष कर में 22 फीसद बढ़ोतरी हुई है।
अगले पेज पर पढ़िए- इन आंकड़ो से संबंधित ट्वीट्स
Provisional figure of Total Tax Collections in 2016-17 is Rs.17.10 Lakh Crore as against Revised Target of Rs.16.97 Lakh Crore in 2016-17.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 4, 2017
Revenue Department exceeds Revised Tax Collections target for 2016-17 around 18% taking collections both in case of Direct & Indirect Taxes
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) April 4, 2017
Net personal income tax growth at 21% over last year
— Dr Hasmukh Adhia (@adhia03) April 4, 2017
2/3 Direct tax growth rate is 14.2% and indirect tax growth rate is 22%.
— Dr Hasmukh Adhia (@adhia03) April 4, 2017