भर गई सरकार की तिजोरी, टैक्स से हुई 17 लाख करोड़ की कमाई

0
टैक्स

मोदी सरकार के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। भारत सरकार ने पिछले साल 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई टैक्स से की है। ये पिछले 6 साल में टैक्स से की गई सबसे बड़ी कमाई है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

राजस्व विभाग ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए तय टारगेट से 18 फीसदी ज्यादा टैक्स इकट्ठा किया है। ये बढ़ोत्तरी डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स दोनों ही श्रेणी में की है। अगर आयकर की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले 21 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।वहीं, प्रत्यक्ष कर की बात करें तो 14।2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं अप्रत्यक्ष कर में 22 फीसद बढ़ोतरी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  घर पर हमले के मामले में मनोज तिवारी और दिल्ली पुलिस आमने-सामने

अगले पेज पर पढ़िए- इन आंकड़ो से संबंधित ट्वीट्स

इसे भी पढ़िए :  देर रात फिल्म की शूटिंग से लौट रही थी ये मशहूर अभिनेत्री...सुनसान जगह पर हुआ खौफनाक हादसा