BREAKING: उत्तर भारत में तेज भूकंप के झटके, तीव्रता 5.8 आंकी गई

0
भूकंप

सोमवार को रात करीब 10:35 पर दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी भूकंप के झटके लगे हैं। दिल्ली-नोएडा में लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 आंकी गई है। अबतक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  एनडीटीवी बैन पर सरकार का पक्ष, देश के हित में लिया अहम फैसला

भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पीपलकोटी में बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र जमीन से 21 किलोमीटर नीचे था। उत्तराखंड के सभी जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पंजाब में चंडीगढ़ समेत दूसरे इलाकों में भी लोगों ने तेज झटके महसूस किए। सबसे अधिक अफरातफरी का माहौल ऊंचे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के बीच है।

इसे भी पढ़िए :  देशभर में शराबबंदी की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

गौरतलब है कि भूकंप की दृष्टि से देश को 4 जोन में बांटा गया है। जोन 2, जोन 3, जोन 4 और जोन 5। सबसे अधिक खतरनाक जोन-5 है, जबकि दिल्ली इससे महज 1 पायदान नीचे जोन-4 यानी हाई डैमेज रिस्क जोन में है।

इसे भी पढ़िए :  Breaking News: फिलीपींस में ज़बरदस्त भूकंप के झटके, रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3