Use your ← → (arrow) keys to browse
30 दिसंबर के बाद आय घोषणा योजना 30 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगी। जिसके बाद वर्तमान में संचालित 500 और 1000 के नोट सिर्फ कागज़ के टुकड़ों के बराबर रह जाएंगे। जैसा मोदी ने अपने भाषण में भी कहा है।
मंगलवार को पीएम मोदी ने कालधन, भ्रष्टाचार और जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का एलन करते हुए कर बड़े एलन किए। उन्होने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा कि आपका धन आपका ही रहेगा, आपको कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। 30 दिसंबर तक 500 और 1000 के नोट बैंकों और डाकघरों में जमा किए जा सकते हैं। इसके लिए लोगों को बैंक में पैन कार्ड और पहचान पत्र दिखने होंगे।
Here is what you can do. #IndiaFightsCorruption pic.twitter.com/jtoCuXFohF
— PMO India (@PMOIndia) November 8, 2016
Use your ← → (arrow) keys to browse































































