मोदी के फैसले और डॉनल्ड ट्रंप की बढ़त से एशियाई बाजारों में गिरावट

0
पैसा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मोदी के एक कदम से पुरे देश में हड़कंप मच गई है जिसके चलते हर कोई गहरी चिंता में है कि इसका असर क्या होगा। दूसरी ओर अमेरिकी चुनावों के शुरुआती नतीजों में डॉनल्ड ट्रंप को मिलती बढ़त भी चर्चा का विषय बना हुआ है,जिसकी वजह से एशियाई मार्केट्स में गिरावट जारी है। जापान का Nikkei 2.4 प्रतिशत यानी 225 अंकों तक गिरा। साथ ही जापानी येन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। वहीं दक्षिण कोरिया के बाजार भी 1.4 प्रतिशत तक गिर गया। ऑइल के दाम भी 2 प्रतिशत तक गिर गए हैं जिसके और नीचे जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने चुराया मोदी का नारा, 'अबकी बार ट्रंप सरकार'

भारत के बाजार पर भी इस का असर पड़ना तय है। भारत सरकार ने बुधवार रात से ही 500 और 1000 रुपए के नोट्स को डीमोनेटाइज कर दिया है। सुबह बाजार जब खुलेगा तो शुरुआती झटके तय माने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: 2.5 लाख से ज्यादा कैश जमा कराने वालों पर सख्ती शुरू, आयकर विभाग ने भेजे नोटिस

मंगलवार को कारोबार बंद होने के समय दलाल स्ट्रीट पर मूड सतर्कता और कुछ उत्साह से भरा था। उम्मीद जताई जा रही थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में हिलरी क्लिंटन की जीत होगी। मंगलवार को बाद में आई रैली में शेयरों और रुपये में मजबूती आई क्योंकि ट्रेडर्स ने इस उम्मीद पर बेयरिश दांव काटे कि डॉनल्ड ट्रंप को हिलरी हरा देंगी। फंड मैनेजरों ने कहा कि अमेरिका में पहली बार किसी महिला के राष्ट्रपति बनने से स्टॉक मार्केट में रैली आएगी।

इसे भी पढ़िए :  Idea लाया जियो से भी सस्ता प्लान, मात्र इतने रुपये मिलेगा 70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse