बड़ी राहत: अब ‘वी-मार्ट’ स्टोर से भी निकाल सकेंगे 2 हजार रुपये कैश

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देशभर में हो रही कैश की समस्या को ध्यान में रखते हुए बिग बाजार के बाद अब वी-मार्ट रिटेल के स्टोर ने भी एलान किया है कि उसके सभी स्टोर से अब एटीएम कार्ड के जरिये 2,000 रुपये तक नकद निकाले जा सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  जल्द हीं केंद्र सरकार देगी केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा

श्रृंखला चलाने वाली वी-मार्ट 116 शहरों में 136 स्टोर का परिचालन करती है। वह अपने सभी स्टोरों में स्मार्ट एटीएम चालू करेगी, जिससे लोग अपने डेबिट कार्ड के जरिये नकदी निकाल सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  एक साल में लगे 37 मोबाइल कारखाने, 1.25 लाख को मिला अप्रत्यक्ष रोजगार: प्रसाद

वी-मार्ट रिटेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रयास के जरिये हमारा मकसद नोटबंदी के बाद नागरिकों को राहत उपलब्ध कराना है। कंपनी का नेटवर्क दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों में है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद एक और वार, कैश विड्रॉवल पर टैक्स लगाने की तैयारी में सरकार?