2000 रुपये तक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर नहीं देना होगा सर्विस टैक्स

0
कार्ड

केंद्र सरकार ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन कार्ड पेमेंट पर सर्विस टैक्‍स में छूट देने का फैसला किया है। जिन ट्रांजैक्शन पर आप अब तक 15 फीसदी टैक्स पे करते रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड से 2,000 रुपये तक की पेमेंट कर रहे हैं तो अब इस पर आपको सर्विस टैक्स नहीं देना होगा। गुरुवार को सरकार द्वारा की गई इस नई घोषणा तत्काल प्रभाव से लागू किया जायेगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: रुपये का लुढ़कना जारी, आपकी थाली पर पड़ेगा बुरा असर

केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को 500, 1000 रुपए के नोट बंद करने के ऐलान किया था। जिसके बाद अब तक कई बार इससे जुड़े फैसले बदले गए हैं। कैशलेस सोसायटी को प्रमोट करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल की थी। ‘मन की बात’ में उन्‍होंने लोगों से ऑनलाइन लेन-देन अपनाने की गुजारिश की थी। जिसके बाद कई सरकारी विभागों और राज्‍य सरकारों ने इस दिशा में कदम उठाए हैं।

इसे भी पढ़िए :  इंफ़ोसिस के लिए बिना सैलेरी के नंदन नीलेकणी करेंगे काम

दूसरी तरफ, गेहूं पर आयात शुल्‍क खत्‍म कर दिया गया है, पहले यह शुल्‍क 10 प्रतिशत था। ग्राहक मामलों के सचिव ने इस फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा है कि इससे घरेलू सप्‍लाई बढ़ेगी और कीमतें कम होंगी।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम समाज के लिए अब मुख्तार अब्बास नक़वी लगाएंगे 'कैशलेस चौपाल', कहा- मुस्लिम समाज को इस से जुड़ना चाहिए