नई दिल्ली : मोबाइल फोन को हानिकारक रेडिएशन से बचाने के लिए लोग और कंपनियां क्या क्या नहीं करती , लेकिन आरएसएस के ये ‘साइंटिस्ट’ विचारक कुछ अलग हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गऊ सेवा प्रमुख शंकर लाल अपने फोन के पीछे गाय का गोबर लगाकर रखते हैं, ताकि उनके मोबाइल में किसी भी प्रकार का हानिकारक रेडिएशन न आए।एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में शंकर लाल ने कहा कि ‘मैंने खुद को फोन के हानिकारक रेडिएशन से बचाने के लिए गाय का गोबर लगा रखा है’। उनका दावा है कि वायरस के हमलों से बचने के लिए गाय का गोबर काफी असरदार है।
उनका कहना है कि गाय हमारी माता है। इसका गोबर और मूत्र अमृत के समान है और इसमें मनुष्य को सभी बीमारियों से बचाने की क्षमता है। अगर गाय के गोबर से कैंसर ठीक हो सकता है तो ये हमें फोन के माइक्रोवेव से क्यों नहीं बचा सकता?
शंकर लाल का कहना है कि मैं गोमूत्र और गोबर के अंश का सेवन करता हूं, जिससे 76 साल की उम्र में भी स्वस्थ हूं। उनका कहना है कि हम गर्भवती महिलाओं को गोबर और गोमूत्र पेस्ट खिलाते हैं, ताकि वो सामान्य रूप से बच्चे को जन्म दे सकें। हम सभी घातक बीमारियों का गोबर से इलाज करते हैं। लेकिन ये गोबर देसी गाय का होना चाहिए। जर्सी या होल्स्टीन जैसी विदेश नस्ल का नहीं। विदेशी गायों का गोबर और मूत्र केवल जहर होता है।