1. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में इस साल सिंहस्थ कुंभ पर्व के दौरान धार्मिक नेताओं के सम्मेलन महासंगोष्ठी पर तकरीबन 25 करोड़ रुपये खर्च हुए।
सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे की ओर से दाखिल एक आरटीआई के जवाब में मिले दस्तावेजों से पता चला है कि इस साल अप्रैल और मई में आयोजन पर कुल 24.59 करोड़ रुपये खर्च हुआ। भोजन पर 1.93 करोड़ रुपये, ठहरने की सुविधाओं पर 1.71 करोड़ रुपये और वाहनों पर 1.01 करोड़ समेत अन्य पर खर्च हुआ।
संस्कृति विभाग से मिले आरटीआई जवाब में कहा गया कि यात्रा पर 14.80 लाख रुपये, लेखन सामग्री पर एक लाख रुपये खर्चा हुआ। रेलवे को 50 लाख रुपये दिए गए।