नजदीकी एटीएम का पता चाहिए? गूगल है ना

0
गूगल

गूगल इंडिया के होम पेज पर आपको एटीएम की जानकारी मिलेगी। इसके लिए गूगल ने गूगल इंडिया के होम पेज पर सर्च बॉक्स के नीचे एक नया ऑप्शन जोड़ा है। यहां लिखा है, ‘Find an ATM Near You’

गूगल इंडिया के होम पेज पर दिए गए इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने गूगल मैप खुलेगा और इसके लेफ्ट लाइड में एटीएम की लिस्ट मिलेगी। यह आपकी लोकेशन के आधार पर दिखाया जाता है। यहां से आप सीधे नेविगेट करके एटीएम तक पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ये कौन है जो मोदी सरकार के हर फैसले पर लेता है चुटकियां? राष्ट्रगान को भी नहीं बख्शा

गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में 500 और 1,000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान किया है। अब 500 और 2,000 की नई करेंसी आ गई है। एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा बैंकों में नोट बदलवाने और पैसे निकालने के लिए भी लोग घंटो लाइन में लग रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  साइबर क्राइम के शिकार हुए गूगल के सीइओ सुन्दर पिचाई

अगर आपको एटीएम के बाहर घंटो लाइन लगकर भी यह पता चले की उस एटीएम में कैश खत्म है तो जाहिर है आप निराश होंगे। इसलिए हमने आपको पहले कुछ ऐप के बारे में बताया है जो यह बता रहे हैं कि किस एटीएम में पैसे हैं और कौन से एटीएम खराब हैं।

इसे भी पढ़िए :  लाल आतंक के खिलाफ आखिर जंग की तैयारी, अब नक्सलियों के खिलाफ होगी 'सर्जिकल स्ट्राइक'