पतंजलि के कई सामानों के सैंपल फेल, बाबा रामदेव पर लगा 11 लाख का जुमार्ना

0
पतंजलि
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बाबा रामदेव की कंपनी ‘पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड’ एक बार फिर से विवादों में घिरती दिख रही है। एक बार फिर ‘पतंजलि’ पर अपने प्रोडक्ट के सेंपल फेल होने पर सवालों के घेरे में आती नजर आ रही है। ‘पतंजलि’ को मिस ब्रैंडिंग एवं भ्रामक प्रचार के पांच मामलों में दोषी पाए जाने पर एडीएम हरिद्वार (न्याय निर्णायक अधिकारी) ने ‘पतंजलि’ आयुर्वेद की पांच उत्पादन यूनिटों पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। ‘पतंजलि’, जिसका टर्नओवर वर्तमान में 5 हजार करोड़ है, अगले वित्तीय वर्ष तक इसे 10 हजार करोड़ करने की तरफ कदम बढ़ा रही है।

इसे भी पढ़िए :  खराब खाने की शिकायत करने वाला तेजबहादुर बीएसएफ़ से बर्खास्त

कोर्ट ने माना कि ‘पतंजलि’ जिन उत्पादों को अपनी यूनिटों में उत्पादित बताकर उनके लेबल पर बेच रही थी, वह किसी दूसरी यूनिटों में बने थे। कहा गया कि यह सीधे तौर पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम-2006 की धारा 52-53 और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड (पैकेजिंग एंड लेबलिंग रेग्युलेशन-2011) की धारा 23.1(5) का उल्लंघन है।

इसे भी पढ़िए :  जियो ने एयरटेल के नए प्लान को बताया झूठा, TRAI से की सख्त कार्रवाई की मांग

इस मामले से जुड़े नमूने 16 अगस्त 2012 को लिए गए थे। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से हरिद्वार प्रभारी योगेंद्र पांडेय ने कनखल स्थित दिव्य योग मंदिर से ‘पतंजलि’ द्वारा उत्पादित बेसन, शहद, कच्ची घानी का सरसों का तेल, जैम एवं नमक के सैंपल भरे थे, जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजा गया था।

इसे भी पढ़िए :  आर्मी कैंटीन (CSD) ने पतंजलि आंवला जूस की बिक्री पर लगाई रोक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse