नई दिल्ली। ट्रेनों में अब सफर के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट लेने के लिए आधार कार्ड का डिटेल देना अनिवार्य कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक, एक अप्रैल से बिना आधार कार्ड के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट नहीं मिलेगी, यात्रा के लिए उन्हें आधार सत्यापन करवाना पड़ेगा।
हालांकि, 31 मार्च तक यह सुविधा वैकल्पिक है। साथ ही रेलवे ने कहा है कि सामान्य दरों पर टिकट खरीदने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी आधार कार्ड वैकल्पिक रहेगा। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि अनारक्षित टिकटों में दी जाने वाली रियायतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दरअसल, मंत्रालय का कहना है कि रेलवे अभी देश भर में वरिष्ठ नागरिकों को आरक्षण फॉर्म व आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उम्र भरने के बाद किराए में छूट मिल जाती है। लेकिन जांच के दौरान कुछ लोग इसका दुरुपयोग करते हुए पकड़े मिले। इसके बाद रेलवे ने इन्हें किराए में छूट देने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का फैसला किया है।