जानिए क्यों पीएम मोदी का नाम सुनते ही एयर इंडिया के कर्माचारी को पीटने लगा था सांसद रवींद्र गायकवाड़

0
रविंद्र गायकवाड
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अपने 11 साल के करियर में सीनियर केबिन क्रू प्रतिभा धर ने कभी एेसा भयावह दिन नहीं देखा, जैसा उन्होंने गुरुवार को देखा। उनके एक साथी कर्मचारी आर सुकुमार (62) को चप्पलों से शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड ने उस वक्त पीटा, जब उन्होंने सांसद से फ्लाइट से उतरने को कहा। वह गुरुवार को पुणे से दिल्ली जा रहे थे। 83  सेकंड की एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धर उनसे मिन्नतें करती नजर आ रही हैं। उस घटना को याद करते हुए वह कहती हैं कि उन्होंने सुबह 9.10 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड किया था। उन्होंने कहा कि उस दिन से लेकर अब तक वह सोई नहीं हैं। इंडियन एक्सप्रेस के खबर के मुताबिक महिला उस हादसे के बाद सो नहीं पा रही हैं। महिला ने कहा, लैंडिंग से पहले ही मैंने गायकवाड को चिल्लाते हुए और सीनियर अधिकारियों को बुलाने के लिए कहते हुए सुना। अपनी पहचान बताते हुए उन्होंने कहा कि वह सिविल एविएशन मिनिस्टर से मिलना चाहते हैं। इससे पहले कि हम उनके गुस्से का कारण जान पाते, उन्होंने मेरे एक साथी को लगभग विमान से बाहर फेंक दिया था।

इसे भी पढ़िए :  आज अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में होगी कुलभूषण जाधव केस की सुनवाई, भारत खोलेगा पाकिस्तान की पोल

वहीं डिप्टी चीफ केबिन क्रू श्वेता मुखिया ने कहा कि उन्होंने सांसद को शांत कराने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, हमने उन्हें उड़ान भरने के लिए कहा था क्योंकि हमें 10.55 बजे गोवा के निकलना था। लेकिन उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वह एक चुने हुए प्रतिनिधि हैं और उन्हें लोगों का रोल मॉडल होना चाहिए। उन्होंने यह भी धमकी दी कि वह प्लेन को आग लगा देंगे। वह हमारे लिए एक हाईजैक जैसी स्थिति थी। एक यात्री हमें 40-50 मिनट से हमें धमकी, अपनानित और गालियां दे रहा था। मैंने एेसी घटनाओं के बारे में सुना था, लेकिन पहली बार अपने करियर में मैंने एेसा खुद देखा।

इसे भी पढ़िए :  2000 रुपये के नए नोट से जल जाता है बल्ब? देखिए वीडियो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse