राजस्थान के बीकानेर में एक बार फिर गुरु शिष्य का रिश्ता शर्मसार हो गया। जहां एक नहीं दो नहीं बल्कि आठ-आठ टीचरों ने स्कूल की एक नाबालिग छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना लिया। दरिंदों ने उसका एक अश्लील वीडियो बनाया और उसके सहारे डेढ़ साल तक बच्ची का यौन शोषण करते रहे। आरोपियों ने बच्ची को इतनी अधिक मात्रा में गर्भनिरोधक दवाएं दीं कि उस बच्ची को कैंसर हो गया है।
डेढ़ साल से अपने साथ हो रही दरिंदगी का खुलासा पीड़िता ने अपनी मां के आगे कर दिया। मां ने जब बेटी की आपबीती सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता के पिता उसे थाने लेकर पहुंचे, जहां आरोपी टीचरों की काली करतूत की पूरी पोल खुली।
नाबालिग लड़की के घरवालों की तरफ से बीकानेर के नोखा पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई गई। एफआईआर के मुताबिक रेप की वजह से प्रेगनेंट हुई लड़की को अबॉर्शन की गोली भी खाने के लिए फोर्स किया गया।
नाबालिग को टीचरों की तरफ से ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि सभी उस अश्लिल वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दिया करते थे। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी भी देते थे। फिलहाल रेप पीड़िता को कैंसर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
एफआईआर के मुताबिक लड़की के साथ अप्रैल 2015 से रेप किया जा रहा है। एक पुलिस ऑफिसर ने बताया, ‘पिता के आरोपों के आधार पर हमने 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सभी प्राइवेट स्कूल के टीचर हैं और हमने उनपर पॉक्सो, आईपीसी की तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।’ लेकिन अभी आठों पुलिस की गिरफ्तर से फरार हैं।