अरुणाचल के छात्र से बेंगलुरु में दरिंदगी, मकान मालिक ने की मारपीट और चटवाए जूते

0
अरुणाचल

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले छात्र के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। युवक के मुताबिक ज्यादा पानी बहाने का आरोप लगाकर मकान मालिक ने न सिर्फ उसकी बेरहमी से पिटाई की बल्कि गंदी-गंदी गाली देते हुए उसको जूते भी चटवाए।

इलाके के डीसीपी एम बी बोरालिंगाइया ने कहा है, ’अरुणाचल प्रदेश के एक छात्र हिगीयो ग्यून्टे को पीटा गया। हालांकि पुलिस इस छात्र के उस दावे की तहकीकात कर रही है जिसमें कहा गया है कि उसे सिर्फ ज्यादा पानी बहाने की वजह से जूता चटवाया गया है।’

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली की राजनीति की सफाई के बाद अब गुजरात में राजनीति की सफाई करेगें केजरीवाल

डीसीपी के मुताबिक मकान मालिक की पहचान हेमनाथ कुमार के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि युवक बंगलुरू के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में चौथे सेमेस्टर का छात्र है जिसके कहने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

छात्र ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा है, ‘मकान मालिक ने बुरी तरह पेट पर मारा जिससे मैं जमीन पर गिर गया। फिर से उसने मारा और मेरी जबान कट गई और खून बहने लगा। मैं खून साफ करने बाथरूम गया उसने वहां से खींच कर गाल पर मारा मेरे मुह से भी खून आने लगा। चेहरे पर मारा और गला पकड़ कर पटक दिया मेरे जख्मों पर लगातार मारा। हर तरफ उसने बुरी तरह मार कर जख्मी कर दिया’ छात्र का कहना है कि मकान मालिक ने उसे पीटते हुए गालियां भी दी।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना-BJP मेयर पद पर अड़ीं, रात 2 बजे तक चली BJP की बैठक रही बेनतीजा, कांग्रेस पर टिकी निगाहें

घटना के बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना पर छात्र के पिता का कहना है कि जो भी हुआ वो अमानवीय था और मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है वो दोषी को नहीं बख्शेंगे।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, कश्मीर को देश से जोड़ेगी सबसे लंबी रेल सुरंग

अरुणाचल के रहने वाले छात्र हिगीयो ग्युन्टे ने अपने मकान मालिक हेमनाथ कुमार पर आरोप लगाया है। ग्युन्टे बेंगलुरु क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का छात्र है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।