समाजवादी पार्टी आलाकमान ने बड़ा बदलाव करते हुए सीएम अखिलेश यादव से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी छीनते हुए शिवपाल यादव को कमान सौंपी है। जानकार इसे पार्टी और परिवार में चल रहे विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। अखिलेश की अपने चाचा शिवपाल से टकराव से जुड़ी कई खबरें हाल के वक्त में आई हैं। ऐसे में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के इस फैसले को संतुलन बनाने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।