मल्टीनेशनल कंपनियों की नींद उड़ाने वाली बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के प्रमोटर और बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण देश के टॉप अमीरों की सूची में शामिल हो गए हैं। 339 भारतीयों की ‘इंडिया रिच लिस्ट-2016’ में उन्हें 25वें नंबर पर रखा है। आपको बता दें कि बालकृष्ण का नाम अब देश के सबसे अमीर सीईओ की सूची में भी शुमार हो गया है।
इस बात का खुलासा हुआ हुरून की रिपोर्ट में। दरअसल हुरून एक चीनी मैग्जीन है, जिसने हाल ही में भारत के टॉप मोस्ट अमीरों का सर्वे किया था। इस सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया कि पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण के पास अथाह दौलत का अंबार लगा है। हुरूऩ की रिपोर्ट के मुताबिक बालकृष्ण के पास 25 हजार 600 करोड़ की संपत्ति है।
दिलचस्प बात ये है कि एफएमसीजी की ग्रोथ रेट 11 फीसदी है जबकि पतंजलि की ग्रोथ रेट 150 फीसदी तक पहुंच चुकी है। यहां हम आपको बता दें कि पतंजलि के 94 फीसदी शेयर बालकृष्ण के पास हैं। जबकि बाबा रामदेव पतंजलि के ब्रांड एम्बेस्डर और प्रमोटर हैं।
बालकृष्ण की संपत्ति से जुड़े हैरतंगेज़ तथ्य पढ़ने के लिए अगले स्लाइड में जाएं, next बटन पर क्लिक करें।