बालकृष्ण की संपत्ति से जुड़े हैरतंगेज़ तथ्य
अब बालकृष्ण देश के नामी कारोबारी बजाज ऑटो के राहुल बजाज, गोदरेज इंडस्ट्री के आदि गोदरेज, पीरामल के अजय पीरामल और एस्सार ग्रुप के रवि रूईया को भी पीछ़े छोड़ चुके हैं।
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में साल 2016 में एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर में करीब 11% पर्सेंट की ग्रोथ देखी गई है।
पतंजलि तेजी से इस सेक्टर में आगे बढ़ रहा है और अन्य मल्टीनैशनल कंपनियों के मार्केट शेयर को कम करता जा रहा है। पतंजलि का रजिस्टर्ड टर्नओवर 5000 करोड़ है, जिसके 2017 में दस हजार करोड़ रुपए तक होने की उम्मीद है।
एफएमसीजी सेक्टर में डाबर के आनंद बर्मन सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 41,800 करोड़ रुपए है। ब्रिटानिया के नुस्ली वाडिया इस लिस्ट में बर्मन के नीचे हैं। उनकी कुल संपत्ति 20,400 करोड़ है।
इस लिस्ट में अलीगढ़ के साधारण परिवार में जन्मे ‘पेटीएम(Paytm)’ के संस्थापक विजय शेखर शर्मा को भी शामिल किया गया है, इनकी संपत्ति में 162 पर्सेंट की वृद्धि हुई है। वर्तमान में इनकी संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये बताई गई है।