रामदेव के शिष्य बालकृष्ण के पास 25,000 करोड़ की संपत्ति, कहां से आई ये बेशुमार दौलत ?

0
3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

कौन हैेंं बालकृष्ण, कहां से आए ?

साल 1995 में जब रामदेव इतने पॉप्युलर नहीं थे, तब बालकृष्ण ने रामदेव के गुरु शंकरदेव के आश्रम में दिव्य फार्मेसी शुरू की। इसे ट्रस्ट के तहत रजिस्टर्ड कराया गया। बालकृष्ण के माता-पिता नेपाली मूल के थे। उन्होंने वाराणसी के संस्कृत विश्वविद्यालय में पढ़ाई की। हरियाणा में बाबा रामदेव से मिले।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर से 80 नौजवान गायब, आतंकी संगठनों में शामिल होने का शक, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

कब-कब विवादों से जुड़ा बालकृष्ण का नाम ?

2011 में यूपीए सरकार के दौरान सीबीआई ने बालकृष्ण के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया।
सीबीआई का कहना था कि बालकृष्ण ने जाली डॉक्युमेंट्स से पासपोर्ट हासिल किया। सिटिजनशिप पर भी सवाल उठे।
दो साल जांच चलती रही और बाद में सबूत न मिलने पर बालकृष्ण को क्लीन चिट मिल गई।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति ने मोदी सरकार के लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट नीतियों और जीएसटी बिल की तारीफ की

5 साल पहले बालकृष्ण का नहीं था बैंक खाता, कहां से आई बेशुमार दौलत ? next बटन पर क्लिक करें और अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर 

3 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  ओम पुरी की मौत का रहस्य आएगा सामने, पुलिस ने शुरू की जांच