मिया बीवी राजी, पर कुत्ता बना शादी में दीवार

0
मिया बीवी

बेंगलुरू की करिश्मा वालिया नाम की एक लड़की आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इन सुर्खियां की वजह है उनका फेसबुक पोस्ट। दरअसल करिश्मा ने हाल में अपनी फेसबुक वॉल पर एक लड़के साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। जिसके बाद वह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल हो गया है और धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  लालू के आवास पहुंचे CM नीतीश कुमार, दही-चूड़ा का लिया आनंद

इस स्क्रीनशॉट में करिश्मा और उनके होने वाले दूल्हे की चैट है जिसमें उन्होंने करिश्मा को उनके डाॅगी को लाइफ का एक फेज बताते हुए उस पर इतना ध्यान ना देने को कहा। करिश्मा शादी के बाद अपने डाॅगी को अपने साथ रखना चाहती है लेकिन उसने उस पर भी आपत्ति दिखाई और मना कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  केरल: माकपा कार्यकर्ताओं के हमले में RSS नेता घायल

karishma-whatsapp

जिस पर करिश्मा ने शादी से मना कर दिया। करिश्मा ने शादी के रिश्ते से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि लड़के ने उनके डॉगी को शादी के बाद अपने साथ रखने से मना कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  ये खबर पढ़ने के बाद आप पैराग्लाइडिंग करना छोड़ देंगे

करिश्मा के इंकार कर देने से लड़के ने यह कहते हुए बातचीत बंद की ‘ऐसे में कुत्ते से ही शादी कर लो’