श्रीनगर : कश्मीर में सेना के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे एक लड़के की मौत हो गई। श्रीगनर के थीड हारवन क्षेत्र में शुक्रवार रात को सातवीं कक्षा के छात्र मोमीन अल्ताफ गनेई का शव मिलने के बाद शनिवार को हिंसा में तेजी आ गई। बताया जा रहा है कि छात्र प्रदर्शन के दौरान घायल हुआ था और उसके शव पर पैलेट गन के भी निशान थे, जिसके बाद पूरी वादी में लोग सड़कों पर उतर आए। सुरक्षाबलों को कई जगह हिंसक भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसूगैस, पैलेट गन और गोली चलानी पड़ी। दिनभर जारी रही हिंसक झड़पों में एक डीएसपी व 20 सुरक्षाकर्मियों समेत 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
इसे भी पढ़िए-कश्मीर: सेना पर हमला कर रहा था, प्लास्टिक की गोली से मारा गया
घायल प्रदर्शनकारियों में से एक को गोली भी लगी है। इस बीच कश्मीर में हिंसा भड़काने के आरोप में 58 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रशासन ने अलगाववादियों के कुलगाम, कुपवाड़ा और बड़गाम में आजादी मार्च को देखते हुए इन तीनों कस्बों में आने-जाने के सभी रास्तों को सील करते हुए कर्फ्यू को सख्ती से लागू कर रखा था। इसके अलावा श्रीनगर के थीड हारवन, निशात, हजरतबल और डाउन-टाउन के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू था। अलगाववादियों ने अपने हड़ताली कैलेंडर व बंद को 22 सितंबर तक बढ़ा रखा है।
अगले पेज पर पढ़िए- कहां हुआ सबसे ज्यादा हिंसा
इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस