प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर भड़का था ‘चप्पलमार सांसद’?

0
सांसद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एयर इंडिया के विमान में कर्मचारी की पिटाई के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एक लिखित बयान जारी कर इस मामले में सफाई दी है।

अपनी सफाई देते हुए गायकवाड़ ने लिखा है कि “मैंने एयर इंडिया की खराब सेवाओं की शिकायत करने हेतु शिकायत पुस्तिका मांगी , पर मुझे पुस्तिका नहीं दी गई,उलट मेरे खिलाफ झूठ और बेबुनियाद बातें एयरइंडिया ने मीडिया में प्रसारित की है, एयरइंडिया से बिजनेस क्लास के आग्रह को झगड़े की वजह बताया गया जो गलत है, बिज़नेस क्लास की टिकट पर बोर्डिंग पास लेकर मेरे प्लेन में जाने तक किसी ने यह सूचित नहीं किया कि उस प्लेन में बिज़नेस क्लास है ही नहीं। एक बूढ़े और असहाय हवाई यात्री की सहूलियत के लिए मैंने 1F सीट को बदल लिया, प्लेन के दिल्ली पहुंचने तक शिकायत पुस्तिका नहीं दी गई, एक सादे कागज पर मेरी शिकायत लिखवा ली गई और उसकी रिसीव कॉपी देने से मना किया गया। सीनियर से बात कराने की मांग पर सीनियर असिस्टेंट मेनेजर बात करने पहुंच रहे हैं, ऐसी सूचना मुझे दी गई, लेकिन अचानक सुकुमार वहां पहुंचे। विमान में आने के पहले से ही उनका पारा चढ़ा हुआ था। उन्होंने मेरे साथ बात करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना ने MNS पर साधा निशाना, कहा- पैसे लेकर पाकिस्‍तानी कलाकारों को छूट देना कैसी देशभक्ति?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse