‘कांग्रेसी नेता के कहने पर जाकिर के साथ मंच सांझा किया था’- श्री श्री रविशंकर

0

नई दिल्ली। इस्लामिक धर्मगुरू ज़ाकिर नाइक प्रकरण में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोपों के बाद अब आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की तरफ़ से अपना पक्ष रखा गया है। शुक्रवार को रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग ने एक बयान जारी करके कहा कि ‘कांग्रेस के एक विधायक के निमंत्रण पर रविशंकर, नाइक के कार्यक्रम में पहुंचे थे’।बयान में कहा गया है कि ‘कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने श्री श्री को एक सार्वजनिक बातचीत कार्यक्रम के लिए बुलाया था। इस दौरान श्री श्री जहां हिन्दुत्व पर बोलने वाले थे, वहीं ज़ाकिर नाइक, इस्लाम पर अपना मत रखने वाले थे। कार्यक्रम के दौरान जाकिर नाइक ने वेद के श्लोकों को संदर्भ से हटकर पेश किया। उनकी बातें बहकावे वाली और लोगों को भड़काने वाली थी। जाकिर नाइक ने कई बार श्री श्री द्वारा लिखी गई किताब हिन्दुत्व और इस्लाम का हवाला दिया और किताब में लिखे श्री श्री के संदेशों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया।.
गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद से ही नाइक संदेह के घेरे में हैं।ढाका हमले में शामिल एक आतंकी ने खुद को नाइक से प्रेरित बताया था।इसके बाद से ही नाइक के खिलाफ़ भड़काऊ भाषण देने और आतंक के लिए प्रेरित करने की जांच चल रही है।
07dig

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव: NDA प्रत्याशी का ऐलान 23 जून को, आमसहमति से चुनाव चाहते हैं पीएम

इसी दौरान दिग्विजय सिंह की कुछ ऐसी पुरानी तस्वीरें सामने आईं जिसमें वो नाइक के साथ मंच पर गले मिल रहे हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, इस दौरान उन्होने नाइक को शांतिदूत भी बताया था।इसी के बाद दिग्विजय पर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे।
इसके बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा था ‘जाकिर नाइक के साथ मेरे मंच सांझा करने को लेकर बवाल मचाया जा रहा है, श्री श्री रविशंकर ने भी जाकिर नाइक के साथ मंच सांझा किया था उसका क्या ?’. सिंह के इसी बयान के बाद ऑर्ट आफ़ लिविंग का बयान आया है।
आपको बता दें कि इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने के बाद दिग्विजय सिंह ने राजनाथ सिंहको भी घेरे में लिया था।ट्वीट कर के दिग्विजय ने कहा था कि ‘राजनाथ सिंह ने भी बम धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर के साथ मुलकात की थी’

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में पुलिस दल पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौत, एक कुख्यात आतंकी ढेर