स्मृति ईरानी का राहुल पर हमला, कहा- मोदी की लोकप्रियता से विचलित हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष

0
स्मृति

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लगातार पीएम मोदी पर हमलों का केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को करारा जवाब दिया। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम की बढ़ती लोकप्रियता से राहुल परेशान हैं और सिर्फ अपनी राजनीतिक विरासत बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  रॉबर्ट वाड्रा की मां की सुरक्षा सरकार ने ली वापस

स्मृति ने कहा, ‘स्वाभाविक है कि राहुल छुट्टी से लौटने और आत्मचिंतन करने के बाद थोड़े विचलित हुए होंगे कि पीएम की लोकप्रियता बढ़ रही है। राहुल गांधी का प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर के अपनी राजनीतिक विरासत को बचाने की कोशिश करना स्वाभाविक है।’

इसे भी पढ़िए :  वाघा बॉर्डर: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पाक दर्शकों ने भारतीयों पर फेंके पत्थर

गौरतलब हो कि नोटबंदी के बाद से ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी के खिलाफ लगातर मोर्चा खोले हुए हैं। यहां तक कि उन्होंने पीएम मोदी पर गुजरात का सीएम रहते हुए पैसे लेने का भी आरोप लगाया, जो बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गया।

इसे भी पढ़िए :  CBSE 10th के रिजल्ट घोषित: पिछले साल के मुकाबले 5% कम छात्र हुए पास