गांधी की हत्या: स्वामी के नए दावे से सनसनी, ‘गोडसे ने इस्तेमाल की थी इटली की पिस्टल’- स्वामी

0

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने महात्मा गांधी की हत्या को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है। स्वामी ने एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए गांधी की हत्या का मामला उठाया है। स्वामी ने इन ट्वीट्स में कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा, ‘’15 अगस्त को महात्मा गांधी की मौत से जुड़े कुछ राज से पर्दा उठाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.’’

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ: एक हफ्ते में एक लाख के पार पहुंची भक्तों की संख्या

एक के बाद एक कई ट्विट्स करके स्वामी ने कहा कि ‘गांधी पर मेरे खुलासे से कांग्रेस डरी क्यों हुई है। गांधी को हॉस्पिटल ले जाने की जल्दी क्यों नहीं दिखाई गई।अगर साफ तौर पर यह देखा जाए कि गांधी की मौत से किसे फायदा हो रहा था तो नेहरू और ब्रिटिश लोगों का नाम निकलकर आएगा।मैं 15 अगस्त को दिल्ली में गांधी की हत्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।गांधी को गोडसे ने एक इटली की पिस्टल से मारा था। इटली के लोग किसके कहने पर काम करते हैं ?’

इसे भी पढ़िए :  नीतीश का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा -'मां गंगा खोज रही है, कहां गया बेटा?'