सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम को चीट्ठी लिखकर कहा- रतन टाटा पर हो कार्रवाई

0
बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने रतन टाटा पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और जांच कराने की मांग की है। स्वामी ने पीएम से सीबीआई, ईडी और सेबी के अधिकारियों की एक टीम बनाने को कहा है जिससे ये जांच कराई जाए। स्वामी ने कहा है कि एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइन्स के इंडियन पार्टनर बनने के दौरान टाटा ने भारत के कानूनों को तोड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी पर जो कहा उसे तारीफ समझें या बुराई?

इससे पहले टाटा से हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने कंपनी की गड़बड़ियों के बारे में एक चिट्ठी लिखी थी। स्वामी ने उस पत्र का हवाला भी दिया है। स्वामी ने मिस्त्री के हवाले से कहा है कि प्रथम दृष्ट्या टाटा की कंपनी अपराध में भागीदार है। हालांकि, मिस्त्री के पत्र लिखने बाद टाटा ने तमाम आरोपों को खारिज कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी के सबसे 'छोटे' नेता ने अखिलेश को PM बनाने के लिए की सबसे कठिन तपस्या...जरूर पढ़ें

स्वामी ने पीएम को लिखे पत्र में विभिन्न धाराओं का भी जिक्र किया है। इसमें धारा 120 बी, 403, 405 की बात कही गई है जिसके तहत कॉन्सिपिरेसी, चीटिंग और पब्लिक फंड के दुरुपयोग का मामला चलाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  टाटा ग्रुप की सभी कंपनियों से साइरस मिस्त्री ने दिया इस्तीफा