मोदी पर करोड़ों रूपए रिश्वत लेने वाली याचिका को SC ने किया खारिज, मांगे ठोस सुबूत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

लेकिन फिर जब भूषण ने बात सहारा से बिरला ग्रुप के पास से मिले कागजात की तरफ घुमाई तो बेंच ने कहा, “हम लोगों को मामले की सुनवाई करने में कोई परहेज या दिक्कत नहीं है लेकिन हमारे सामने कोई ठोस सबूत भी तो होना चाहिए। बिरला और सहारा के पास से मिले कागजात कुछ नहीं हैं। ये दोनों जीरो हैं। आपको पक्के सबूत लाने चाहिए।” बेंच ने भूषण को 14 दिसंबर तक का वक्त देते हुए कहा, “अगर आपको कुछ नहीं मिलता तो अपनी याचिका वापस ले लीजिएगा।’ कॉमन कॉज मामले में एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन कमेटी) के गठन की बात कर रहा था।”

इसे भी पढ़िए :  फिर होने लगा है कश्मीरी हिंदुओं का पलायन !

आपको बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल भी बिरला ग्रुप के पास से मिले कागजात दिखाकर पीएम मोदी पर हाला कर चुके हैं। दिल्ली सीएम ने मोदी पर सीधा निशान साधते हुए उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के आपात सत्र के दौरान कहा कि आदित्य बिरला ग्रुप के एक्‍जीक्‍यूटिव प्र‍ेसिडेंट के पास से बरामद 2012 के मैसेज से पता चला कि उसने गुजरात सीएम को पैसे दिए थे। केजरीवाल ने कहा, “आदित्य बिरला ग्रुप पर अक्टूबर 2013 में छापा पड़ा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सभी कागजात ले लिए थे। ग्रुप के एक्‍जीक्‍यूटिव प्र‍ेसिडेंट शुभेंन्दु अमिताभ के लेपटॉप, ब्लैकबेरी को भी लिया गया था। उसमें एक एंट्री में लिखा था गुजरात सीएम 25 करोड़। गुजरात के सीएम के आगे 25 करोड़ और ब्रेकिट में 12 दिए और बाकी ? लिखा था। गुजरात सीएम कौन थे उस वक्त….नरेंद्र मोदी जी 2012 में।”

इसे भी पढ़िए :  राहुल की ललकार, पीएम से कहा-संसद में आइए फिर देखते हैं कौनसा इमोशन हैं

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse