ISRO की मदद से हुआ सर्जिकल अटैक, कार्टोसैट सैटलाइट्स से मिली तस्वीरें

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कार्टोसैट से सेना को एरिया ऑफ इंट्रेस्ट (AOI) बेस्ड तस्वीरें प्राप्त हुई हैं। एक सूत्र ने बताया कि सेना के अनुरोध पर एरिया ऑफ इंट्रेस्ट (AOI) को कवर करते हुए एक पॉलिगॉन में (सभी इलाके एक ही सर्कल में) करते हुए एक से ज्यादा तस्वीरें भेजी गईं।

इसे भी पढ़िए :  श्रीनगर: पोस्टर लगाकर लड़कियों को धमकी, ‘स्कूटी मत चलाना वरना जला देंगे’

हैदराबाद स्थित नैशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (NRSC) के मुताबिक, AOI प्रॉडक्ट्स दो तरह के होते हैं- स्टैंडर्ड और प्रेसिशन बेस्ड ऑर्थो (जहां अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों को एक यूनिफॉर्म स्केल पर सुधारा जाता है। इन दोनों का ही इस्तेमाल सेना करती है। ऑर्थो से सही की गई तस्वीरों में क्षेत्रीय अस्पष्टता और कैमरे के टिल्ट प्रभाव को दूर कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म निर्माताओं के संगठन IMPPA ने पाक कलाकारों पर लगाया प्रतिबंध

यह सैटलाइट केवल एरिया ऑफ इंट्रेस्ट (AOI) की तस्वीरें ही नहीं खींचता है बल्कि अंतरिक्ष से संवेदनशील इलाकों का विडियो भी रेकॉर्ड करके भेजता है।

इसे भी पढ़िए :  कालाधन वापस लाने की दिशा में मोदी सरकार को बड़ी कामयाबी
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse