ISRO की मदद से हुआ सर्जिकल अटैक, कार्टोसैट सैटलाइट्स से मिली तस्वीरें

0
ISRO
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उरी हमले में मारे गए 19 जवानों की शादत का बदला लेने के तौर की किए गए सर्जिकल ऑपरेशन में ISRO की मादा ली गयी थी। इस ओएप्रतिओन में पहली बार सेना द्वारा इसरो के कार्टोसैट सैटलाइट्स का इस्तेमाल किया गया है। आपको बता दें यह सैटेलाइट पिछले साल जून में लॉंच की गयी थी। इसरो के सूत्रों के मुताबिक, लाइन ऑफ कंट्रोल पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी को सैटलाइट से मिली हाई रेजॉल्यूशन तस्वीरों से बड़ी मदद मिली।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना ने पीएम से पूछा सवाल, क्या योग से भुला पाएंगे महंगाई का दर्द ?

इसरो के एक सूत्र ने बताया, ‘हम सेनाओं को तस्वीरें उपलब्ध कराते रहे हैं, खासकर आर्मी को। हालांकि मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं कि बीते सप्ताह में हमने किसी खास दिन कोई खास तस्वीर भेजी थी। कार्टोसैट इमेज इसी उद्देश्य के लिए होती है और आर्मी ने इनका इस्तेमाल किया है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव: आम सहमति बनाने की कोशिश, सोनिया गांधी से मिले बीजेपी नेता

हालांकि इसरो और रक्षा मंत्रालय, दोनों ने कार्टोसैट परिवार के सैटलाइट के इस्तेमाल पर कुछ नहीं बूला है। इन सैटलाइट को एक्सपर्ट्स भारत की ‘आई इन द स्काई’ कहते हैं। कार्टोसैट-2C से भारतीय सेना का निगरानी तंत्र और ज़्यादा मजबूत हो गया है। यह सेना को पहले की तुलना में ज़्यादा बेहतर रेजॉल्यूशन वाली तस्वीर उपलब्ध करवा रहा है। इससे सेना को 0.65 मीटर्स की हाई रेजॉल्यूशन तस्वीरें प्राप्त हो रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी भारत की नई परिभाषा

आगे पढ़ें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse