जानें क्यों मीडिया पर भड़के सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मंगलवार को रिपोर्ट आई थी कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के गुर्दे का प्रतिरोपण इस सप्ताहांत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में होने की संभावना है, हालांकि गुर्दे का दान करने वाला व्यक्ति जीवित है और उसका सुषमा से कोई रिश्ता नहीं है। एम्स के सूत्रों ने बताया था, ‘यह जीवित गैरसंबंधी दाता कोई भी ऐसा व्यक्ति हो सकता था जो विदेश मंत्री से भावनात्मक रूप से जुड़ा है, जैसे मित्र, संबंधी, पड़ोसी या फिर करीबी रिश्तेदार। निकट परिवार में कोई उचित दाता नहीं मिला, ऐसे में प्रतिरोपण का काम गैरसंबंधी दाता के गुर्दे से किया जाएगा। अब तक के कार्यक्रम के अनुसार प्रतिरोपण इस सप्ताहांत किया जाना तय है। प्राधिकार समिति से मंजूरी मिल गई है।’

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव: सुषमा स्वराज पर बन सकती है आम सहमति, आज सोनिया गांधी से मिलेंगे बीजेपी नेता

एम्स की ओर से बनाई गई विशेषज्ञों की एक टीम गुर्दे का प्रतिरोपण करेगी। चिकित्सकों के अनुसार सुषमा लंबे समय से मधुमेह से पीड़ित हैं। गुर्दे के काम करना बंद करने के बाद उनको डायलिसिस पर रखा गया है। एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, ‘उनकी एक सप्ताह में तीन बार डायलिसिस की गई है।’

इसे भी पढ़िए :  भारत यात्रा पर पहुंचे तुर्की राष्ट्रपति इर्दोगान ने कश्मीर मुद्दे पर दिया बातचीत का सुझाव
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse