मंगलवार को माछिल में पेट्रोलिंग करने जा रहे जवानों पर छुपकर आतंकियों ने हमले किए। हमले में भारत के तीन जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए एक शहीद भारतीय जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया। अक्टूबर में भी सीमा के पास माछिल में आतंकियों ने सेना के जवान पर फायरिंग की थी। हमले में सेना का जवान शहीद हो गया था और आतंकियों ने शहीद जवान के शव के साथ भी बर्बरता की और उसे क्षत-विक्षत कर दिया था।
Ghazipur (UP): Family members mourn the death of soldier Shashank Kumar Singh who was killed in action on LoC in Machhal sector (J&K) pic.twitter.com/boQkaeaoxi
— ANI UP (@ANINewsUP) November 23, 2016