शहीद के पिता ने सेना से की मांग, अब पाकिस्तान को देना चाहिए मुंहतोड़ जवाब

0
शहीद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जम्‍मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में भारतीय सेना की आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवान प्रभु सिंह के शव के साथ हैवानियत दिखाई गई और उसे क्षत-विक्षत किया गया। जिसका गुस्सा सेना में भी साफ देखा जा रहा है, उन्होंने कहा की हम इस कुरुरता का बदला जरूर लेगे।

वहीं शहीद के पिता ने कहा की मैनें अपना इकलौता बेटा देश के लिए न्यौछावर कर दिया है। मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। लेकिन इस कुरुरता का जवाब हमें पाकिस्तान को जरूर देना चाहिए, माछिल सेक्टर में शहीद तीनों जवानों के घरों में मातम पसरा है, लेकिन फिर भी परिवार वाले हिम्मत न हार के पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत का करारा जवाब देने के पक्ष में हैं।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की तैयारी में आतंकी, ब्रिक्स सम्मेलन को बना सकते हैं निशाना

प्रभु सिंह राजस्थान में जोधपुर के रहने वाले थे। पाकिस्तानी सेना ने प्रभु सिंह का सिर काट कर फेंक दिया था। बीते एक महीने में यह दूसरी बार है जब पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवानों के साथ घृणित व्यवहार किया हो। शहीद जवानों में मनोज कुशवाहा शशांक सिंह भी शामिल हैं। ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  2019 में खत्म हो जाएगी कांग्रेस? पार्टी के लिए खतरनाक हैं ये संकेत