8 साल बाद टेस्ट टीम में पार्थिव पटेल की वापसी, साहा को किया रिप्लेस

0
पार्थिव पटेल

विकेटकीपर पार्थिव पटेल 8 साल बाद फिर से टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहे हैं। उन्हें टीम में मौजूद विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के पैर में खिंचाव के चलते टीम में जगह मिली है। BCCI ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। भारत-इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सिरीज़ का 26 नवंबर से आगाज होगा।

गौरतलब है कि करीब साढ़े चार साल से पार्थिव इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। पार्थिव पटेल ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 21 फरवरी, 2012 को खेला था। ये श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच था। उनका आखिरी टेस्ट भी श्रीलंका के खिलाफ अगस्त 2008 में रहा था। 31 अगस्त, 2011 को पार्थिव ने आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। पार्थिव IPL में मुंबई इंडियंस टीम के रेगुलर विकेटकीपर हैं। वहीं, वो गुजरात के लिए भी लगातार घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  गौतम गंभीर के घर फिर आई एक नन्ही परी, ट्वीटर पर तस्वीर ट्वीट कर जाहिर की खुशी

माना जा रहा है कि पार्थिव अभी काफी अच्छी फोर्म में हैं। उन्होंने 13 नवंबर को ही मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 49 और 139* रन की इनिंग खेली है। साथ ही मैच में उन्होंने तीन कैच भी लिए। पार्थिव के आने से टीम इंडिया को बैटिंग ऑप्शन भी मिलेगा। हालांकि, अनिल कुंबले की कप्तानी में 2008 में हुए टेस्ट मैच में उन्होने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। ये उनका आखिरी टेस्ट मैच था जिसमें उन्होने 13 और 1 रन की इनिंग खेली थी।

इसे भी पढ़िए :  कोलकाता टेस्ट को यादगार बनाना चाहते हैं गौतम गंभीर, नौसिखिए जैसे हैं नर्वस

ओपनर गौतम गंभीर को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। 35 वर्षीय गंभीर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल ओपनर लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था, लेकिन दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। मीडियम फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। भुवनेश्वर चोट के कारण पहले दो टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुने गए थे।

इसे भी पढ़िए :  क्रिकेट के इतिहास में पहली बार, एक ओवर में दे दिए 92 रन