शिवसेना के बाद अब TMC सांसद ने मचाया फ्लाइट में बवाल

0
TMC
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के स्टाफ के साथ मारपीट का मामला अभी सुर्खियों से उतरा भी नहीं है कि ऐसा ही एक और मामला सामने आ गया। इस बार TMC की महिला सांसद का नाम विवाद में फंसा है। आरोप है कि TMC सांसद डोला सेन के कारण दिल्ली से कोलकाता की एयर इंडिया (AI) की फ्लाइट करीब 30 मिनट की देरी से उड़ सकी। जानकारी के मुताबिक सांसद अपनी वृद्ध मां की सीट को इमर्जेंसी एग्जिट के सामने से दूसरी तरफ शिफ्ट करने को तैयार नहीं थीं। दरअसल, सांसद की मां वीलचेयर पर बैठी थीं और सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल्स के मुताबिक वह इमर्जेंसी एग्जिट के पास नहीं बैठ सकती थीं। इस कारण जब क्रू ने उनसे उनकी सीट शिफ्ट करने का अनुरोध किया तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। इस चक्कर में फ्लाइट 30 मिनट की देरी से उड़ी जिससे बाकी यात्रियों के लिए असुविधा की स्थिति पैदा हो गई।

इसे भी पढ़िए :  सोनू पर इरफ़ान ने किया तंज, कहा अस्पताल के पास डिस्कोथेक से नहीं होती है परेशानी ?

मामले में AI का बयान आया है कि बुकिंग के दौरान वीलचेयर की कोई जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन प्लेन में बोर्डिंग के वक्त सांसद की मां वीलचेयर पर थीं। दूसरी तरफ, मामले में BJP सांसद बाबुल सुप्रियो का बयान आया है। उन्होंने परोक्ष रूप से TMC सांसद का बचाव करते हुए कहा, ‘MP थोड़े सॉफ्ट टारगेट हैं। कई बार बहुत लोग टेंपर लूज करते हैं जैसे आपका भी होता है, MPs के भी होते हैं। पूरी घटना क्या है, जानने के बाद ही टिप्पणी करना ठीक होगा।’

अगले पेज पर पढ़िए- इस मामले में TMC का क्या है कहना

इसे भी पढ़िए :  अब ट्रांसजेंडर्स का उच्च शिक्षा का सपना हो सकेगा पूरा, IGNOU देगा फ्री ऐजुकेशन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse