नदियों की उफान को रोकने के लिए, मोदी जल्द ला सकते है नदियों-से-नदियों को जोड़ने की योजना

0
नदियों-से-नदियों को जोड़ने की योजना

वर्तमान मोदी सरकार एक बार फिर पूर्व अटल सरकार के दिखाएं हुए मार्ग की ओर अग्रसर है। अटल सरकार जब शासन में थी, उस समय नदियों-से-नदियों को जोड़ने की योजना की शुरुआत की गयी थी, जो किन्हीं कारणों से अधर में लटक गयी। अब वर्तमान मोदी सरकार उस सपने को अर्थात उस योजना को साकार करने जा रहीं है। जहां एक तरफ देश के कई इलाकों में इस समय नदियां उफान पर है और बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार लगभग 5 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट के जरिए देश की बड़ी नदियों को जोड़ने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी को गोद लेना चाहता है यह दम्पत्ति, कागज भी किए पेश, लेकिन नहीं बनी बात

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अगले एक महीने में हो सकती है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट का मकसद है कि जिन स्थानों पर पानी है, वहां से ऐसे स्थाने पर पानी भेजा जाएं जहां सूखा पड़ता है।

इसे भी पढ़िए :  'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' को भी मात देगी शिवाजी की ये मूर्ति, समुद्र में स्वाह होंगे 3600 करोड़ रूपए

इस प्लान के जरिए देश की 60 बड़ी नदियों को जोड़ा जाएगा, जिसमें गंगा भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट के पहले फेज को मंजूरी दे चुके है। इस प्रोजेक्ट के जरिए किसानों की मॉनसून पर निर्भरता कम हो जाएगी, और कई हेक्टयेर जमीन खेती की सिंचाई में आसानी होगी।

इसे भी पढ़िए :  चौतरफा आलोचना के बाद, ICAI ने नोटबंदी पर चुप रहने की अपनी एडवायजरी ले ली वापस

Click here to read more>>
Source: aaj tak