नदियों की उफान को रोकने के लिए, मोदी जल्द ला सकते है नदियों-से-नदियों को जोड़ने की योजना

0
नदियों-से-नदियों को जोड़ने की योजना

वर्तमान मोदी सरकार एक बार फिर पूर्व अटल सरकार के दिखाएं हुए मार्ग की ओर अग्रसर है। अटल सरकार जब शासन में थी, उस समय नदियों-से-नदियों को जोड़ने की योजना की शुरुआत की गयी थी, जो किन्हीं कारणों से अधर में लटक गयी। अब वर्तमान मोदी सरकार उस सपने को अर्थात उस योजना को साकार करने जा रहीं है। जहां एक तरफ देश के कई इलाकों में इस समय नदियां उफान पर है और बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार लगभग 5 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट के जरिए देश की बड़ी नदियों को जोड़ने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़िए :  'बलूचिस्तान पर PM नरेंद्र मोदी के बयान से डर गया पाकिस्तान, तेज किए आर्मी ऑपरेशंस'

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अगले एक महीने में हो सकती है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट का मकसद है कि जिन स्थानों पर पानी है, वहां से ऐसे स्थाने पर पानी भेजा जाएं जहां सूखा पड़ता है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव: सोनिया की मीटिंग में नीतीश आए नहीं, केजेरीवाल को बुलाया नहीं गया

इस प्लान के जरिए देश की 60 बड़ी नदियों को जोड़ा जाएगा, जिसमें गंगा भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी इस प्रोजेक्ट के पहले फेज को मंजूरी दे चुके है। इस प्रोजेक्ट के जरिए किसानों की मॉनसून पर निर्भरता कम हो जाएगी, और कई हेक्टयेर जमीन खेती की सिंचाई में आसानी होगी।

इसे भी पढ़िए :  'यूपीए शासन में किए गए थे 2-3 सर्जिकल स्ट्राइक'

Click here to read more>>
Source: aaj tak