पीएम की रैली से पहले रची गई ट्रेन हादसे की साजिश?

0
मोदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ में होने वाली पीएम मोदी की परिवर्तन महारैली से पहले क्या किसी रेल हादसे की साजिश रची गई थी? क्या 20 नवंबर को आगरा में हुई पीएम की रैली से पहले कानपुर के पास पुखरायां में हुआ रेल हादसा भी किसी साजिश का हिस्सा था? ऐसे कई सवाल सोशल मीडिया पर इसलिए पूछे जा रहे हैं क्योंकि शनिवार देर रात कानपुर के मंधाना में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ट्रैक काटे जाने की घटना सामने आई थी।

इसे भी पढ़िए :  बड़ा खुलासा: कश्मीर के पत्थरबाजों को पाकिस्तान कर रहा है कैशलेस फंडिंग

जिसके बाद यह साफ होता नजर आ रहा है, कि इन रेल हादसो में रेलवे की कोई गलती नहीं है, बल्कि इन सब हादसो का जिम्मेदार कोई और ही है। जो पीएम की रैली से पहले इस हादसो को अंजाम देने की तैयारी करता है। खुद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी इसके पीछे साजिश की आशंका को सही माना है। रेल मंत्री ने रविवार रात इस संबंध में किए गए एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें यह आशंका जाहिर की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने विधानसभा सत्र में मोदी पर कसे तंज, कहा कड़क चाय पीने से अच्छा जहर खाना

रविवार रात करीब साढ़े दस बजे @iAnkurSingh नाम के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में कहा गया, ‘लखनऊ में मोदी की बड़ी रैली से पहले ट्रेन हादसे का प्लान था। पिछला रेल हादसा भी मोदी की कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले ही हुआ था।’ रेल मंत्री ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया जिसके आधार पर यह माना जा सकता है कि रेल मंत्रालय को भी शनिवार को हुई घटना के पीछे साजिश की आशंका है। इसके पहले कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी ने भी पुखरायां में हुए रेल हादसा के पीछे साजिश की आशंका जताई थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर अखिलेश ने मोदी पर बोला हमला, देशभक्ति से जोड़े जा रहे इस कदम से देश को हुआ नुकसान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse