बैकफुट पर मुस्लिम बोर्ड, तीन तलाक के खिलाफ मुसलमानों को जागरूक करने का कोर्ट में दिया हलफ़नामा

0
मुस्लिम

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में एक नया हलफनामा दायर किया है। बोर्ड ने कहा है कि वह अपनी वेबसाइट, विभिन्न प्रकाशनों और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स के जरिए लोगों को अडवाइजरी जारी करेगा और तीन तलाक के खिलाफ जागरूक करेगा। बोर्ड ने सोमवार को कोर्ट में 13 पेज का हलफनामा दायर किया। बोर्ड ने बताया कि तीन तलाक की प्रथा को रोकने की कोशिश की जाएगी। बोर्ड के विचारों के प्रसार के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तक का इस्तेमाल किया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक, निकाह करवाने वाला शख्स सुझाव देगा कि किसी तरह के मतभेद की स्थिति में एक बार में तीन तलाक देने से बचा जाए क्योंकि शरीयत में यह प्रथा नापसंदीदा है। निकाह कराने वाला शख्स ‘निकाहनामे’ में यह शर्त डालने का सुझाव देगा कि पति एक बार में तीन तलाक नहीं देगा।

इसे भी पढ़िए :  देश में जम्मू, गोवा सहित 6 नए शहरों को मिला आईआईटी तोहफा

माना जा रहा है कि तीन तलाक की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान संविधान बेंच के तीखों सवालों के बाद बोर्ड डैमेज कंट्रोल मोड में है। सुनवाई के दौरान भी कोर्ट के सामने AIMPLB ने माना था कि वह सभी काजियों को अडवाइजरी जारी करेगा कि वे ट्रिपल तलाक पर न केवल महिलाओं की राय लें, बल्कि उसे निकाहनामे में शामिल भी करें। कोर्ट ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड AIMPLB से पूछा था कि क्या निकाह के समय ‘निकाहनामा’ में महिला को तीन तलाक के लिए ‘ना’ कहने का विकल्प दिया जा सकता है?

इसे भी पढ़िए :  तीन तलाक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की नई दलील, कहा पुरुष होते हैं महिलाओं से समझदार

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर ने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने पूछा था- क्या यह संभव है कि किसी महिला को निकाह के समय यह अधिकार दिया जाए कि वह तीन तलाक को स्वीकार नहीं करेगी? कोर्ट ने पूछा कि क्या AIMPLB सभी काजियों को निर्देश जारी कर सकता है कि वे निकाहनामा में तीन तलाक पर महिला की मर्जी को भी शामिल करें।

इसे भी पढ़िए :  इशरत मामला: IB के पूर्व डायरेक्टर ने रंजीत सिन्हा को जेल भेजने की मांग की