महाराष्ट्र में मिठाई चुराने के आरोप में दो मासूमो को नंगा करा, सर मुड़वाया

0
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में दो नाबालिक बच्चो के साथ 2 रुपये की मिठाई चुराने के आरोप में दलित के बेटो ने उस नाबालिक को नंगा करके चप्पलो की माला पहनाकर उसे सड़को पर घुमाया गया। फिर उसके बाद दोनो नाबालिक बच्चो के बाल भी काट दिय़। यह घटना उल्लासनगर शहर के प्रेम नगर इलाके में शनिवार को हुई। इस मामले में दुकानदार और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  साइबर कैफे में चल रहा था पॉर्न देखने का खेल, 65 किशोर गिरफ्तार

हांलाकि पुलिस ने बताया कि, इस घटना का फिल्म बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। बताया जाता है कि, आठ साल और नौ साल के पिछड़ी जाति के दोनों बच्चों ने दुकान से चकली (स्नैक) का पैकेट दुकानदार से बिना पूछे उठा लिया और उसे खा लिया था। जिसे देख दुकानदार ने उन दोनो नाबालिक बच्चो को पकड़कर उनका सिर मुड़वा दिया फिर उसके बाद चप्पलो की माला पेहनाकर उन्हे सड़क पर नंगा घुमाया। बच्चों पर खाने का सामान चुराने का आरोप था। पिटाई करने वालों ने न सिर्फ बच्चों का जुलूस निकाला, बल्कि उनका वीडियो भी मोबाइल फोन से बनाया। बच्चों के पिता की शिकायत के बाद हुए अरेस्ट पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी दुकान मालिक और उसके दो बेटों को भी अरेस्ट कर लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बाढ़ की वजह से मुंबई-गोवा हाइवे पर पुल बहा, 22 लोग लापता