सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोलीं उमा ‘कोई साजिश नहीं की, सब खुल्लम खुल्ला किया’

0
सुप्रीम कोर्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बाबरी विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती जैसे बड़े बीजेपी नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का केस चलाने का आदेश दिया। वहीं, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यह साफ कर दिया कि वह इस्तीफा नहीं देंगी। बता दें कि कांग्रेस ने कोर्ट का फैसला आने के बाद कल्याण सिंह और उमा भारती को नैतिक आधार पर पद छोड़ने के लिए कहा था। कोर्ट के फैसले पर उमा ने कहा कि वह अयोध्या, गंगा और तिरंगा को लेकर कुछ भी भुगतने के लिए तैयार हैं। कोर्ट द्वारा आपराधिक साजिश का केस चलाने के फैसले पर उमा ने कहा, ‘यह साजिश का मामला नहीं, सब कुछ खुल्लमखुल्ला है। साजिश की क्या बात है, मैं तो वहां मौजूद थी।’ उन्होंने कहा कि वह अयोध्या आंदोलन की भागीदार रही हैं, जिसका उन्हें कोई गिला-शिकवा नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा परिषद सुधारों से जुड़े भारत के प्रयास को झटका लगा

कांग्रेस द्वारा इस्तीफा मांगने पर उमा ने कहा कि जब 1984 के दंगों में हजारों सिख मारे गए तो उस वक्त सोनिया गांधी राजीव के घर में ही थीं। उमा ने सवाल उठाया कि क्या सोनिया भी राजीव के साथ साजिश में शामिल थीं। उन्होंने एक कांग्रेस समर्थक भोला पांडेय द्वारा प्लेन हाईजैक करने का मामला उठाते हुए कहा कि क्या इस अपहरण की साजिश में इंदिरा गांधी भी शामिल थीं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: थानों में पड़े अरबों रुपयों का क्या होगा? बिना अदालती आदेश के इन्हे जमा भी नहीं कराया जा सकता

अगले पेज पर पढ़िए- उमा ने किया अयोध्या जाने का एलान

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse