नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा, ‘नरेंद्र मोदी शर्म करो’ के लगे नारे

0
संसद के दोनों सदनों

संसद के शीतकालीन सत्र में नोटबंदी को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष और सरकार के बीच घमासान मचा हुआ है। संसद के दोनों सदनों ने पुखरायां रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद बीएसपी सांसद मायावती ने मांग की कि बैंकों की कतारों में हुई मौतों पर श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए। कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि नोटबंदी के दौरान जो 70 लोग लाइन में खड़े होकर मरे उन्हें भी श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मन की बात में पीएम मोदी का आह्वान गंदगी, गरीबी, आतंकवाद और जातिवाद भारत छोड़ो

इस दौरान राज्यसभा में (बैंक की कतारों में मरने वाल लोगों) ‘नरेंद्र मोदी श्रद्धांजलि दो’ के विपक्षी सांसदों ने नारे लगाए। साथ ही राज्यसभा में ‘नरेंद्र मोदी शर्म करो’ के नारे भी लगाए गये।

इसे भी पढ़िए :  हत्या या आत्महत्या? JNU में कथित खुदकुशी मामले में रोहित वेमुला कनेक्शन से फंसा नया पेंच

राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई 11.30 बजे तक स्थगित की गई।

राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। एकजुट विपक्ष ने राज्य सभा में नोटबंदी को लेकर फिर से सरकार पर हमला बोला। विपक्ष का कहना है पीएम मोदी खुद सामने आकर उनके सवालों का जवाब दे। वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा में कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा से आधे घंटे के लिए स्थगित।

इसे भी पढ़िए :  रोहित वेमुला के दलित न होने की बात पर भड़के पीएल पुनिया