उरी हमले के बाद कश्मीर में सेना और सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नही करना चाहती है । मंगलवार को उरी सेक्टर में ही सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए घुसपैठ करने वाले 10 आतंकियों को मार गिराया है।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार उरी के लक्षीपोरा इलाके में एलओसी पर 12 से 15 आतंकियों का टीम घुसपैठ कर रही थी। इसी दौरान एलओसी पर तैनात जवानों ने उनको रोकना चाहा और समर्पण करने को कहा।
जिसके बाद आतंकियों ने जवानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। पहले से सतर्क जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई में आठ आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है हालांकि सेना की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
घुसपैठ कर रहे अन्य आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां पर अतिरिक्त टुकड़ी भेजने का फैसला लिया है।