Use your ← → (arrow) keys to browse
शाह ने अपने संदेश में कहा, ‘उरी में हुए आतंकी हमले और 17 बहादुर सैनिकों की शहादत का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। मैं कठिन परिस्थितियों में भी देश के जांबाज सिपाहियों के असीम साहस और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन करता हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारों को धैर्य और साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’
शाह से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उरी आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रीया देते हुए कहा था ‘हम उरी में हुए कायराना हमले की कड़ी आलोचना करते हैं। मैं राष्ट्र को भरोसा देता हूं कि इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें सज़ा ज़रूर मिलेगी।’
Use your ← → (arrow) keys to browse