उरी हमले में शहीद के परिवार ने पीएम मोदी के फैसले को सराहा
वहीं भारतीय सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की खबर बिहार आते ही कई जगह दिन में ही दिवाली का नजारा देखने को मिलने लगा। लोगों का कहना है कि इस बार पाकिस्तान को मजा चखा ही देना चाहिए, लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है। सेना के सर्जिकल स्ट्राइक की सूचना पर उरी में शहीद हुए गया के सैनिक सुनील की पत्नी किरण की आंखों से आंसू निकल आए। उन्होंने कहा कि कलेजा ठंडा करने वाली सूचना मिली है लेकिन यह कार्रवाई पहले होती तो दुश्मन को सीख पहले ही मिल गई होती। शहीद सुनील की बेटी आरती ने भी कहा कि दुश्मन को जवाब मिलेगा तो वह फिर हमारी ओर देखने की हिम्मत नहीं करेगा।
‘आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी’
सर्जिकल स्ट्राइक की खबर मिलते ही उरी हमले में शहीद हुए आरा के शहीद अशोक सिंह की पत्नी संगीता के भी के भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। संगीता सिंह ने कहा कि हाफिज शहीद को ऐसा मौत देना चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई भी आतंकवाद का नाम ना ले अगर उसे नहीं मारा गया तो हमारे पति की शहादत कभी भी सफल नहीं होगा। हाफिज सईद को ओसामा बिन लादेन की तरह कमांडो लगाकर पाकिस्तान में घुसकर मारा जाए जिस तरह अमेरिका ने ओसामा के साथ किया था।